BIG BREAKING : कपिल शर्मा शो के मशहूर कॉमेडियन ने की आत्महत्या की कोशिश .. आनन फानन में लाया गया अस्पताल

BIG BREAKING: Famous comedian of Kapil Sharma show attempted suicide .. rushed to hospital
टीवी इंडस्ट्री में जूनियर नाना पाटेकर के नाम से फेमस तीर्थानंद राव ने पिछले दिनों फेसबुक पर लाइव जाकर सुसाइड करने की कोशिश की थी. इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीर्थानंद की जान बचा ली. एक्टर अब खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज चल रहा है.
तीर्थानंद कहते हैं, मैं अब सच में जीना नहीं चाहता हूं. उस महिला के टॉर्चर से परेशान हो गया हूं. अगर पुलिस वक्त पर नहीं आती, तो शायद मैं अब बात भी नहीं कर पाता. जब पुलिस ने एक्टर की गर्लफ्रेंड को कॉल कर अस्पताल बुलाने की कोशिश की, तो उन्होंने कहा मरने दो, मैं तो ऐसे भी उसे छोड़ने वाली थी कहकर फोन काट दिया.
उसकी वजह से अपने घर से हुआ बेघर –
तीर्थानंद बताते हैं, मैं उस महिला की वजह से अपने ही घर से कई दिनों तक बेघर रहा था. मैं लगभग 10 से 12 दिन घर के बाहर फुटपाथ में अपनी रात गुजारी हैं. उन्होंने मुझपर झूठे केस लगाए हैं. मैं लगातार उनसे कहता रहा हूं कि केस वापस कर मुझे बख्श दें लेकिन वो राजी नहीं हो रही हैं. वो चाहती हैं कि मैं अपने घर का हिस्सा उनको दे दूं और मुझसे पैसों की डिमांड कर रही हैं. हाल ही में मैंने लगभग एक लाख का फोन उन्हें खरीदकर दिया है ताकि मेरा पीछा छूटे लेकिन वो राजी ही नहीं हैं.
अपनी हरकतों से शर्मिंदा हूं –
तीर्थानंद की हालत में सुधार हैं और वो अभी तक अस्पताल में भर्ती हैं. तीर्थानंद ने बताया, मुझे यहां डॉक्टर तीन से चार दिन तक रखने वाले हैं. अभी कुछ चेकअप्स हुए हैं. बॉडी में जहर चला गया था, जो वक्त रहते ठीक हो गया है. मैं अपनी हरकतों से शर्मिंदा हूं लेकिन मेरे पास कोई और ऑप्शन भी तो नहीं हैं. मैं चाहता हूं कि वो महिला मेरे केस वापस लेकर मुझे इन सबसे आजाद कर दे. मैं उसकी वजह से अपने काम पर फोकस नहीं कर पा रहा हूं. मेरे सारे पैसे खत्म हो चुके हैं.
क्या है मामला –
बीती शाम नाना पाटेकर के हमशक्ल कहे जाने वाले तीर्थानंद राव ने मीरा रोड स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड करने की कोशिश की है. तीर्थानंद फेसबुक पर लाइव आकर खटनील का सेवन करने लगे और एक महिला, जिनके साथ लिवइन रिलेशनशिप में थे, उनपर आरोप लगाने लगे. तीर्थानंद के अनुसार वो महिला उनपर पैसे का दवाब बना रही है और उन्होंने एक्टर पर झूठे केस कर दिए हैं.