CG WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ के लिए अगले 24 से 48 घंटे खतरनाक ! मौसम विभाग ने किया अलर्ट ..

CG WEATHER UPDATE: Dangerous for Chhattisgarh for the next 24 to 48 hours! The Meteorological Department alerted ..
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटे में छत्तीसगढ़ में तापमान बढ़ेगा और लू चलेगी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए ग्रीष्म लहर की जांजगीर चाँपा, रायगढ़, महासमुंद, कांकेर, बलौदाबाजार, राजनांदगांव, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा जिले में चेतावनी दी है। लू चलने की वजह से रात का भी तापमान काफी ज्यादा रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए रायपुर, बिलासपुर, मुंगेली, महासमुंद, बलौदाबाजार, कांकेर, राजनांदगांव, दुर्ग, बेमेतरा रायगढ़ में लू की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार तक तापमान बढ़ेगा लेकिन इसके बाद विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। दो दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में शाम तक मौसम बदल सकता है। गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं।इस वक्त पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। सूरज की सबसे ज्यादा तपिश बिलासपुर संभाग के जिलों को झेलनी पड़ रही है। दक्षिण छत्तीसगढ़ यानि बस्तर संभाग में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।