CG NAXAL BREAKING : नक्सलियों से जवानों की जबरदस्त मुठभेड़ जारी, घोर नक्सल इलाके में गोलीबारी के जवाब में ताबड़तोड़ फायरिंग

CG NAXAL BREAKING: Heavy encounter of soldiers with Naxalites continues, rapid firing in response to firing in extreme Naxal area
सुकमा। छत्तीसगढ़ के धूर नक्सल बेल्ड सुकमा से एक बार फिर नक्सली मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पिछले दो घंटे से कोबरा बटालियन के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। हालांकि अभी इस मुठभेड़ की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार कोबरा बटालियन के जवान बीजापुर और सुकमा ज़िले की सीमा पर सर्चिग पर निकले थे। इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। नक्सलियों की ओर से गोलीबारी के जवाब में ताबड़तोड़ फायरिंग की। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
बता दें कि हाल में नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। नक्सलियों के थिंक टैंक कहे जाने वाले कटकम सुदर्शन की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने अब सरकारी राशन और दवाओं की निगरानी शुरू कर दी है, जिसके चलते नक्सलियों को न बराबर राशन मिल पा रहा और न ही उचित ईलाज। इसी के चलते अब नक्सलियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।