Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : विस्फोटक के साथ ईनामी मिलिशिया कमांडर गिरफ्तार, इसकी वजह से 3 जवान हुए थे शहीद

CG BREAKING: Rewarded militia commander arrested with explosives, 3 jawans were martyred due to this

सुकमा। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। नक्‍सली के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है। गिरफ्तार नक्‍सली सुरपंगुड़ा मिलिशिया कमांडर एक लाख का इनामी है। गिरफ्तार नक्‍सली कुंदेड़ एंबुश वारदात में शामिल था। इस घटना में डीआरजी के तीन जवान बलिदान हो गए थे।

बीजापुर में नक्‍सलियों ने जवानों को बनाया निशाना –

छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्‍सलियों ने एक बार फिर जवानों को निशाना बनाया है। घोर नक्सल प्रभावित टेकामेटा पहाड़ी के समीप सुबह करीब 10:30 बजे एक आइईडी विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए है। बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस घटना की पुष्टि की है। घटना थाना गंगालूर क्षेत्र का मामला है‌।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को सुबह पुसनार कैंप से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीम एरिया डामिनेशन पर हिरोली की ओर निकली थी। सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास टेकामेटा पहाड़ी के समीप नक्‍सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आइईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए। घायल जवानों को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक चिकित्सा के बाद एयर लिफ्ट कर रायपुर रवाना किया जा रहा है। बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस घटना की जानकारी दी है।

 

Share This: