Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : पठार में मिला नरकंकाल, सिर के हिस्से में बचे सिर्फ बाल, दहशत में लोग

CG BREAKING: Skeleton found in the plateau, only hair left in the head, people in panic

बालोद। छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिले के बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत भोला पठार में उस वक्त दहशत फैल गया, जब गांव से लगे भोलापठार के समीप पर्रेगुडा के जंगल में एक नरकंकाल मिला। सड़े-गले हालत में लाश फांसी के फंदे से झूल रहा था। सिर का हिस्सा तथा शरीर में सिर्फ बाल ही बचे थे, बाकी का हिस्सा गल चुका है।

शरीर के कुछ हिस्से ही हुए बरामद

आवारा कुत्ते व जंगली जानवर कंकाल को नोंचकर कई हिस्से को इधर-उधर ले गए थे। कंकाल में शरीर के कुछ हिस्से ही पुलिस बरामद कर पाई। मौके पर पुलिस को सिर की खोपड़ी, जबड़े, एक पैर की हड्डी मिली है। आसपास जगहों को पुलिस द्वारा छानबीन करने से एक मोबाइल, जीन्स, लेडिस पर्स मिला है। तथा एक युवती की मार्कशीट भी मिला है, जिस आधार पर लाश को किसी युवती का शव बताया जा रहा है। वहीं पूरे मामले को लेकर पुलिस आगे की जांच कर रही है।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: