Trending Nowशहर एवं राज्य

राजपूत छात्रावास भवन कोटा का विस्तारीकरण के लिए सीएम द्वारा 20 लाख की घोषणा

रायपुर। राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ उपसमिति रायपुर के अध्यक्ष पंकज कुमार भुवाल ने बताया कि विगत दिनों मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से राजपूत छात्रावास भवन कोटा रायपुर के विस्तारीकरण के लिए 50 लाख रुपए की मांग की गई थी। खुशी की बात है मुख्यमंत्री जी ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र भेंट मुलाकात के दौरान 20 लाख रुपए देने की घोषणा की है। उपसमिति की ओर से मुख्यमंत्री जी का आभार।
श्री भुवाल ने यह भी बताया कि ही महाराणा प्रताप जयंती पर सार्वजनिक अवकाश देने, निगम,मंडल,आयोग में समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व देने तथा सवर्ण समाज आयोग की स्थापना करने की माँग भी की गई थी। संवेदनशील मुख्यमंत्री ने इस पर भी विचार करने आश्वस्त किया है।
डॉ. चंद्रशेखर सिंह ठाकुर पूर्व उपाध्यक्ष महासभा,श्रीमती वंदना राजपूत केंद्रीय महिला अध्यक्ष, सम्पत सिंह केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य, डॉ. शेर सिंह केंद्रीय निर्णायक सदस्य सहित समस्त केंद्रीय पदाधिकारियों, उपसमिति रायपुर के सभी सम्माननीय पदाधिकारियों, सदस्य गण को भी सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद एवं आभार। साथ ही अपेक्षा आगे भी समाज की यह एकजुटता बनी रहेगी।

Share This: