Trending Nowदेश दुनिया

पायलटों को मिला कारण बताओ नोटिस, सोमवार से जारी है हड़ताल

नई दिल्ली : एलायंस एयर ने पायलटों को कारण बताओ नोटिस भेजा है। लगातार दो दिनों तक काम पर नहीं आने के लिए अपने पायलटों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा, ”पायलट सोमवार को हड़ताल पर चले गए थे जो मंगलवार को भी जारी रही जिससे विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने बताया कि एलायंस एयर ने अपने पायलटों को लगातार दो दिनों तक काम पर नहीं आने के कारण बताओ नोटिस जारी किया है।पायलट सोमवार को हड़ताल पर चले गए थे जो मंगलवार को भी जारी रहे, जिससे उड़ान संचालन प्रभावित हुआ।

एलायंस एयर 200 की पायलटों की क्षमता के साथ हर दिन 130 उड़ानों का संचालन करता है। विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, “वे कोविड से पहले के स्तर पर वेतन बहाल नहीं होने और भत्तों का भुगतान नहीं होने का विरोध कर रहे थे। इससे मंगलवार को करीब 70 उड़ानें प्रभावित हुईं।”मामले की जानकारी रखने वाले एक दूसरे अधिकारी ने कहा कि जिन पायलटों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है, उन्हें 24 घंटे के भीतर काम पर आने के लिए कहा गया है।पायलटों का एक वर्ग एयरलाइन को नोटिस जारी किए बिना हड़ताल पर चला गया है।

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: