![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230412-WA00102-495x450.jpg)
धर्मांतरण सबसे अधिक अ धार्मिक प्रवृत्ति
रायपुर सुप्रसिद्ध भागवत कथा वाचक रमेश भाई ओझा का कहना है की धर्म राजनीति का मार्गदर्शन करती है लेकिन राजनीति से धर्म निकल गया तो राजनीतिक कूड़ा करकट होकर रह जाएगी उन्होंने बताया कि भागवत कथा न्यास पीठ से मानवता का कल्याण को ऐसा प्रवचन हो रहा हो तो सभी समाज के लिए अच्छा होगा भागवत कथा कहने के दौरान कथावाचक की अपनी शैली होती है कभी हार्ड तो कभी सॉफ्ट शैली में बातें और धार्मिक प्रसन्न रखे जाते हैं उन्होंने बताया क्योंकि व्यक्ति की अपने आप में एक अलग शैली बन जाती है व्यक्ति का कल्याण हो समाज का कल्याण हो समाज का उत्थान हो राष्ट्र का उत्थान हो राष्ट्र में मानवता आए ऐसा प्रयास होना चाहिए.
मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए कथावाचक रमेश भाई ओझा का कहना था कि धर्म अपना काम करें राजनीति अपना काम करें तो इससे सर्व समाज का कल्याण होगा अच्छे विचार अच्छे स्वभाव से सभी समस्या का समाधान संभव है धर्म में गलती होती है तो समस्या सामने आती है इसलिए धर्म में राजनीति को प्रवेश नहीं करना चाहिए वे मानते हैं एक राजा के 5 धर्म होते हैं पहला राजा बदमाश को दंड देने की व्यवस्था करें दूसरा राजा सृजन की पूजा करें न्याय प्रिय राजा होना चाहिए निष्पक्ष और तुरंत न्याय की व्यवस्था करना चाहिए तथा प्राण देकर भी राष्ट्र की रक्षा करें ऐसा राजा सभी के लिए मंगलमय कल्याणकारी राजा हो सकता है उन्होंने कहा कि धर्मांतरण सबसे अधिक धार्मिक प्रवृत्ति है धर्म नहीं है जो मुस्लिम को हिंदू बनाएं जो हिंदू को मुस्लिम बनाएं और इसाई बनाएं धर्म वह है जो इंसान को इंसान बनाएं नक्सलवाद पर बातचीत करते हुए कथावाचक रमेश भाई ओझा ने कहा की नक्सलवादी मच्छर को पढ़ने से पहले रोकना होगा क्योंकि पनपने के बाद उपचार करना कठिन हो जाता है उन्होंने बताया कि मनुष्य के आंख और कान दो महत्वपूर्ण मनुष जो आंखों से देखता है कानों से सुनता है वही उसके विचार बनते हैं मनुष्य विचारों का पुतला है और विचारों से विश्व का निर्माण होता है इसलिए हम सभी मनुष्यों को आप और काम से विश्व कल्याण की बातें सुननी चाहिए वही देखनी चाहिए और ऐसा वातावरण बनाना चाहिए कि विश्व का कल्याण निमित्त हो यही बात श्रीमद्भागवत गीता में स्पष्ट रूप से समझाई गई है बता दें कि सुप्रसिद्ध कथावाचक रमेश भाई ओझा गुजराती समाज द्वारा आयोजित 108 पोथी श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन करने के लिए राजधानी में 9 अप्रैल से पहुंचे हैं और प्रतिदिन 3:00 से 7:00 तक कथा प्रवचन चल रहा है रायपुर के इनडोर स्टेडियम में यह कथा प्रवचन होता है