CG BREAKING : प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव, इधर बढ़ता कोरोना, चिंता में सीएम, बुलाई हाईलेवल मीटिग

CG BREAKING : Communal tension in the state, Corona rising here, CM in worry, convened high level meeting
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बड़ी तेजी से कोरोना बढ़ रहा है। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस अब बढ़कर 500 से ज्यादा हो गये हैं। जिस रफ्तार में कोरोना बढ़ रहा है, उसने राज्य सरकार को भी चिंता में डाल दिया है। कोरोना के बढ़ते केस के बीच मुख्यमंत्री ने हाईलेवल मीटिग की। बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा की जा रही है। बैठक में चीफ सिकरेट्री, डीजीपी सहित पुलिस और प्रशासन विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से प्रदेश में कोरोना के मद्देनजर तैयारियों की जानकारी ली है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिये हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने कोरोना मरीजों को लेकर टेस्टिंग बढ़ाए जाने के भी दिए निर्देश दिये हैं। कोरोना के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने क़ानून-व्यवस्था की स्थिति की भी समीक्षा की। वही सीएम प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ता देख भी चिंतित हैं।