Trending Nowशहर एवं राज्य

भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना : चंदेल को पत्र लिखने पर नितिन नवीन ने कहा – पहले मंत्रियों के पत्रों का जवाब दें सीएम

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से छत्तीसगढ़ के हितों के मुद्दों पर चर्चा करने की मांग की है. इस मामले में भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन ने कहा, मुख्यमंत्री डाकिया नहीं है, वो नेता प्रतिपक्ष से पूछकर मुख्यमंत्री नहीं बने हैं. वो छत्तीसगढ़ की जनता से झूठे वादे कर मुख्यमंत्री बने हैं. पहले उन्हें अपने मंत्रियों के पत्रों का जवाब देना चाहिए.कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे को लेकर बीजेपी के सह प्रभारी नितिन नबीन ने कहा, प्रियंका गांधी पहले उस बेटी का जवाब दें जिनका बलात्कार हुआ है. छत्तीसगढ़ में कितनी महिलाओं के साथ अत्याचार हुए. छत्तीसगढ़ में मां, बहन बेटी सभी परेशान हैं, इस पर प्रियंका गांधी जवाब दें.

नितिन ने कहा, प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ आए उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वह कांग्रेस के युवराज को भले ही राजा बनाने में लगी हो, लेकिन छत्तीसगढ़ में मां और बहने दुखी है. मां बहनों की इज्जत लूटी जा रही है. प्रदेश में शराबबंदी का वादा किया गया था, गंगाजल को हाथ में रखकर कसम खाया था, उसको भी अपवित्र कर दिया है, इसलिए छत्तीसगढ़ वासियों को प्रियंका गांधी से कोई उम्मीद नहीं है.

Share This: