Trending Nowशहर एवं राज्य

मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने दी रामनवमी की शुभकामनाएं

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को रामनवमी की बधाई और शुभकामनाएं दी है. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है. सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कण-कण में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम बसे हैं. यह हम सबके लिए गर्व और हर्ष की बात है कि छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल रहा है और उन्होंने अपने वनवास का अधिकांश समय यहां बिताया.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, वनवास काल के दौरान श्रीराम छत्तीसगढ़ में जिस मार्ग से गुजरे थे, उसे राज्य सरकार ‘राम वनगमन पर्यटन परिपथ‘ के रूप में विकसित कर रही है. इससे छत्तीसगढ़ के वैभवशाली अतीत और धार्मिक महत्व से देश-दुनिया परिचित हो सकेगी. छत्तीसगढ़ सौभाग्यशाली है. छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल रहा है और उन्होंने अपने वनवास का अधिकांश समय यहां बिताया।

श्रीराम के आदर्शों को करें आत्मसात : राज्यपाल

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने रामनवमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का सम्पूर्ण जीवन उच्च आदर्श और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. उनका चरित्र और व्यवहार समाज में पारस्परिक सौहार्द्र एवं बंधुत्व की भावना बढ़ाता है. वह एक आदर्श पुत्र, भाई, पति, मित्र और आदर्श राजा थे. उनकी सिद्धता के कारण ही उन्हें पुरूषोत्तम के नाम से जाना जाता है. भगवान ने उन सभी सद्गुणों को मूर्त रूप दिया, जो मनुष्य की विशेषता होनी चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि रामनवमी जैसे पर्व राष्ट्रीय एकता अखण्डता तथा देश की संस्कृति की विरासत को मजबूत करते हैं. उन्होंने राज्य के सभी नागरिकों के मंगलमय जीवन और सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की है.

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: