Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : नक्सली व DRG जवानों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ ..

CG BREAKING: Tremendous encounter between Naxalites and DRG jawans ..

दंतेवाड़ा। जिले के ग्राम मंगनार, गुफा व कोहबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र के जंगल-पहाड़ियों में बुधवार को नक्सलियों व डीआरजी के बीच मुठभेड़ हुई। जवानों को भारी पड़ते देख नक्सली डेरा छोड़कर भाग खड़े हुए।

घटना के बाद पुलिस ने दैनिक उपयोग की वस्तुएं व विस्फोटक सामान बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के मालेवाही थाना से डीआरजी की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर मंगनार की दिशा में रवाना हुई थी। अभियान के दौरान लगभग सुबह सात बजे ग्राम मंगनार, गुफा व कोहबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र के जंगल-पहाड़ियों में पूर्वी बस्तर डिवीजन नक्सलियों के कैंप लगाने की सूचना मिलने पर घेराबंदी की जा रही थी। इस दौरान डीआरजी पार्टी व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। लगभग 40 मिनट तक चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों की कार्रवाई से पस्त होकर नक्सली डेरा खाली कर जंगल की आड़ लेकर भाग खड़े हुए।

मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में नक्सलियों की दैनिक उपयोग की वस्तुएं, विस्फोटक सामान व अन्य सामग्री बरामद की गई है। आसपास इलाके में सर्चिंग के लिए सीआरपीएफ 195वीं वाहिनी व दन्तेवाड़ा डीआरजी की अतिरिक्त टीम रवाना की गई है।

 

 

 

 

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: