CG VIRAL VIDEO : छात्रों के साथ जानवरों की तरह बरताव, बेदर्दी से लात घूंसों में मारपीट, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में रैगिंग

CG VIRAL VIDEO: Treating students like animals, mercilessly kicking and punching, ragging in Eklavya Adarsh Residential School
कबीरधाम। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में रैगिंग मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। मामले में छात्रावास अधीक्षक मालिकराम मरकाम को हटा दिया गया है। इस मामले में कलेक्टर ने जांच टीम बनायी थी, जांच टीम की रिपोर्ट के बाद जल्द ही अधीक्षक पर निलंबन की भी गाज गिर सकती है। विद्यालय के प्रिंसिपल प्रमोद प्रकाश को घटना की जानकारी नही देने के कारण शोकाज नोटिस थमाया गया है। फिलहाल प्रहलाद पात्रे को एकलव्य आवासीय विद्यालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
एकलव्य आवासीय विद्यालय में सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों के साथ बेरहमी से मारपीट और बाल काटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। आनन फानन में कलेक्टर ने कल देर रात ही सयुंक्त कलेक्टर के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय टीम बनाकर जांच के लिए विद्यालय भेजा था। जांच के दौरान छात्रावास अधीक्षक की बड़ी लापरवाही पाई गई, जिसके बाद उन्हें तत्काल पद से हटा दिया गया है। बच्चों ने बताया कि अधीक्षक शाम होते ही हास्टल से चले जाते हैं, लिहाजा अब अधीक्षक पर निलंबन की भी गाज गिर सकती है।
कल से ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था, जिसमें सीनियर छात्र जूनियर छात्रों को जानवरों की तरह बेदर्दी से लात घूंसों में मारपीट कर रहे हैं। जांच में छात्रावास अधीक्षक की लापरवाही पाये जाने के बाद कलेक्टर ने अधीक्षक को वहां से हटा दिया है। साथ एफआईआर दर्ज करने आदेश जारी किया है। वहीं मारपीट करने वाले सीनियर बच्चों का वीडियो के आधार पर चिन्हांकित कर उनके ऊपर भी एक्शन लेने की बात कही गयी है।