Trending Nowशहर एवं राज्य

सीजीपीएससी की 34 परीक्षाओं में 28 के परिणाम जारी…

रायपुर। विधानसभा बजट सत्र के प्रश्नकाल में विधायक अरुण वोरा ने के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2021 और 2022 में 34 परीक्षाएं आयोजित की गईं। इनमें से 28 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। 6 परीक्षाओं के परिणाम जारी किया जाना शेष है।

विधायक अरुण वोरा ने अपने लिखित सवाल में पूछा था कि वर्ष 2021 और 2022 में राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा कौन-कौन की परीक्षाएं, कब-कब आयोजित की गई? इनमें कितनी परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए और कितने परिणाम शेष हैं?
वोरा ने पूछा कि इन भर्ती परीक्षाओं में कितने लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सीएम बघेल ने बताया कि इन भर्ती परीक्षाओं में चार लाख 95 हजार 533 परीक्षार्थी शामिल हुए।

Share This: