Trending Nowशहर एवं राज्य

सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यपाल का अभिभाषण शुरू

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा की बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है। राष्ट्रगीत वंदे मातरम और राज्य गीत अरपा पैरी के धार से सत्र की शुरुआत हुई। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण से पहले विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया। विधायक धरमलाल कौशिक, शिवरतन शर्मा, अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार को घेरते हुए कहा, जिस सरकार का राज्यपाल पर भरोसा नहीं है। उनसे भाषण कैसे करवा सकते हैं।

धरमलाल कौशिक ने कहा कि अध्यक्ष महोदय यह सरकार राज्यपाल के खिलाफ कोर्ट में गई है। विधायक बृजमोहन ने कहा कि छत्तीसगढ़ के तीन सचिव आपके खिलाफ कोर्ट में हैं। आपको सरकार राज्यपाल की मान्यता देती है या नहीं।

इधर, विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि राज्यपाल अंग्रेजी में भाषण मत दीजिए। विधायक धर्म जीत ने कहा राज्यपाल का अभिभाषण इंग्लिश में है इसे हिंदी में करना चाहिए। कोई इसे सुन नहीं रहा है। किसी को समझ ही नहीं आयेगा तो अभिभाषण का क्या मतलब है। राज्यपाल विस्वभूषण हरिचंदन के अभिभाषण से शुरू हो गया है। नवनियुक्त राज्यपाल हरिचंदन पदभार संभालने के बाद पहली बार अभिभाषण दे रहे हैं।

इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत की अध्यक्षता में विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, विधानसभा के उपाध्यक्ष संतराम नेताम सहित समिति के सदस्य उपस्थित हैं।

 

 

एक मार्च से 24 मार्च तक चलने वाले सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी। छह मार्च को मुख्यमंत्री और वित्त्त विभाग के भारसाधक मंत्री भूपेश बघेल अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगे। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने सत्र की अवधि बढ़ाने का संकेत दिया है।

Share This: