Trending Nowशहर एवं राज्य

अनुसुईया उइके की विदाई के बाद कल रायपुर पहुंचेंगे छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन, 23 को लेंगे शपथ

रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके को आज यहां माना स्थित स्टेट हैंगर पर भावभीनी विदाई दी गई। उन्हें विमानतल पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उइके को पुष्प गुच्छ भेंट कर विदाई दी। इसके साथ ही खबर मिली है कि छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन कल 22 फरवरी को राजभवन विजयवाड़ा, आंध्रप्रदेश से प्रातः 7ः40 बजे प्रस्थान करेंगे तथा प्रातः 8ः30 बजे विशेष विमान से रवाना होकर प्रातः 10ः00 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल, रायपुर पहुंचेंगे। जिसके बाद वे राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन 23 फरवरी 2023 को प्रातः 11.30 राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल को बिलासपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति अरूप कुमार गोस्वामी शपथ दिलाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रिमंडल के सदस्य, जनप्रतिनिधिगण, आमंत्रित गणमान्य नागरिक और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: