BREAKING : हाईकोर्ट में रायपुर चौपाटी मामले में दायर याचिका पर सुनवाई, जानें ताजा अपडेट

BREAKING: Hearing on the petition filed in the Raipur Chowpatty case in the High Court, know the latest updates
बिलासपुर। रायपुर चौपाटी मामले में दायर याचिका पर सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार, कलेक्टर रायपुर, नगर-निगम रायपुर और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब मांगा है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और ठेकेदार को भी नोटिस जारी हुआ है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने जनहित याचिका लगाई है। पीआईएल मास्टर प्लान का उल्लंघन कर एजुकेशन हब के पास चौपाटी निर्माण के विरूद्ध लगाई गई है। याचिका में कहा गया- चौपाटी निर्माण से यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होगा। जस्टिस राधाकृष्ण अग्रवाल और जस्टिस एस के अग्रवाल की डिवीजन बेंच में मामले की सुनवाई चल रही है।