ACCIDENT BREAKING : 7 लोगों की मौत, पाटन में भीषण सड़क हादसा, सीएम ने जताया गहरा दु:ख
ACCIDENT BREAKING: 7 people died, horrific road accident in Patan, CM expressed deep sorrow
गुजरात। देश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना किसी न किसी राज्य से सड़क हादसे की खबर सामने आती रहती है। खबर आई है कि, गुजरात के पाटन जिले में एक भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पाटन जिले के वरही के पास जीप और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। पुलिस मामला दर्ज़ कर जांच कर दी है। बताया जा रहा है कि, जीप में कई लोग सवार थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में जीप सवार कई लोग मारे गए। फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किए। हादसे में मारे गए लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे की जांच की जा रही है। वही सीएम ने मामले मे गहरा दु:ख जताया हैं और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं।
पाटन जिले के वरह में देर रात यह भीषण हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया कि, देर रात जीप में सात लोग सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने आकर इसमें टक्कर मार दी। इस घटना से जीप में सवार सातों लोगों की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतकों की पहचान की जा रही है।
मृतकों की हुई पहचान –
बताते चलें कि, इस घटना मेंं मृतकों की पहचान संजूभाई फुलवाड़ी (50), काजल परमार (59), दुदाभाई राठौड़ (50), राधाबेन परमार (35), अमृता वंजारा (15) और पिनालबेन वंजारा (7) के रूप में हुई है। बता दें, पांड्या ने कहा कि, घायल लोगों को राधनपुर और पाटन स्थित विभिन्न अस्पतालों के लिए रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि, दोषी पाए जाने पर भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन कानून की उचित धाराओं के तहत दोनों वाहन चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।