CG BIG NEWS : 40 लाख से अधिक का फर्जीवाड़ा, चिटफंड कंपनी हिमालया रियरिंग का डायरेक्टर गिरफ्तार

CG BIG NEWS: Fraud of more than 40 lakhs, director of chit fund company Himalaya Rearing arrested
कांकेर। चिटफंड कंपनी हिमालया रियरिंग के डायरेक्टर को 40 लाख रुपये से अधिक के फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने जिले के 243 निवेशकों से 40 लाख रुपये से अधिक का फर्जीवाड़ा किया था. साल 2013 में चिटफंड कंपनी बना कर रकम दुगना-तिगुना लालच देकर आरोपी ने धोखाधड़ी की थी. डायरेक्टर का नाम खेमराज चौहान बताया जा रहा है, जिसे सरसीवा जिला सारंगढ़ सेम गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल कांकेर पुलिस डायरेक्टर की संपत्ति की जानकारी जुटा रही है. आरोपी की संपत्ति कुर्की कर सभी निवेशकों का पैसा वापस लौटाया जाएगा.