Trending Nowदेश दुनिया

शत्रुघ्न सिन्हा ने संसद के पटल पर राहुल गांधी के भाषण की जबरदस्त प्रशंसा की

नई दिल्ली । आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य शत्रुघन सिन्हा ने अडानी ग्रुप के शेयरों की कीमतों में गिरावट से संबंधित राहुल गांधी के संसद के पटल पर भाषण की जबरदस्त प्रशंसा की है। ऐसे में शत्रुघन सिन्हा का राहुल के पक्ष में बयान पार्टी के लिए एक झटका माना जा रहा है। सिन्हा ने शुक्रवार को ट्विटर पर गांधी के जोरदार भाषण की जमकर तारीफ की। साथ ही सिन्हा ने इस मामले में राहुल गांधी की ओर से उठाए गए सवालों का उचित जवाब नहीं देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

सिन्हा ने ट्वीट किया, हम सभी ने संसद में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 1.5 घंटे लंबे भाषण को सुना, लेकिन दुर्भाग्य से इसमें सार की कमी थी और उन्होंने युवा आइकन राहुल गांधी द्वारा उठाए गए किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। सभी लोग राहुल गांधी की प्रशंसा कर रहे हैं। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, जैसा कि कहा जा रहा है कि यह संसद में राहुल गांधी के सर्वश्रेष्ठ और ‘सर्वश्रेष्ठ’ में से एक भाषण है। इसे अपनी समझ और ज्ञान के लिए देखें! जय हिंद! सिन्हा ने ट्वीट के साथ अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को भी टैग किया।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: