Trending Nowशहर एवं राज्य

एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर आम लोगों को आवागमन की सुविधा दी जाए श्रीचंद सुंदरानी

रायपुर राजधानी में नवनिर्मित एक्सप्रेस हाईवे को लेकर मुद्दा तूल पकड़ते दिखलाई पड़ रहा है निरंतर आम लोगों को हो रही दिक्कतों और परेशानियों के बाद अब भारतीय जनता पार्टी कि शहर जिला इकाई ने मोर्चा खोल दिया है और जन सुविधा को बढ़ाने की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर करने के साथ सड़क पर उतर कर लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया गया है ऐसे में स्पष्ट है कि यह मुद्दा एक बार फिर से सुर्खियों में होगाl उल्लेखनीय है कि यातायात को सुगम बनाने की दृष्टि से रायपुर रेलवे स्टेशन से लेकर निमोरा अभनपुर तक एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण किया गया है इस निर्माण के चलते पूरे मार्ग के दाएं और बाएं हिस्से को खाली कराया गया जिसमें हजारों लोगों को विस्थापन की मार्ग झेलना पड़ा वही कई लोग मार्ग के किनारे आज भी जीवन यापन करते हैं वही स्थानीय रहवासी सर्विस रोड को आम उपयोग के लायक बनाने की मांग निरंतर करते रहें जिसमें शासन ने पाबंदी लगा रखी है शासन मैं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते इन स्थानीय निवासियों को हर दिन कई तरह की सब परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन अधिकारी हैं कि स्थानीय वासियों को आम उपयोग की लिए सर्विस रोड का उपयोग करने नहीं दे रहे हैं जबकि सर्विस रोड और निर्माण इसी उद्देश्य किया गया था की ऐसे निवासी जो सामान्य संसाधन से आवागमन करते हैं उनको सर्विस रोड का उपयोग करते बने परंतु यह रोकने आम लोगों की ही मुश्किलें बढ़ा दी हैं जबकि जगा लेते समय आश्वासन दिया गया था की सर्विस रोड आम लोगों के लिए होगी अब भाजपा ने इसे जनहित का मुद्दा बना लिया है भाजपा की ओर से पूर्व शहर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने मोर्चा खोल दिया है और राज्य शासन से मांग की है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित कर सर्विस रोड आम लोगों के लिए उपयोग के लिए रास्ता देख कर व्यवस्था बनाएं अन्यथा भाजपा को मजबूरन सड़क पर उतर कर लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होना पड़ेगा भाजपा इसके लिए तैयार हो चुकी है शासन ने इसमें किसी तरह का निर्णय नहीं लिया और अधिकारी हठधर्मिता पर बनी रहे तो भाजपा जनहित के मुद्दे पर अदालत का दरवाजा खटखटा कर लड़ाई लड़ने के लिए भी तैयार है श्रीचंद सुंद्रानी ने यह भी मांग की है कि सर्विस रोड में किसी प्रकार की ग्रिल ना लगाई जाए इससे काफी परेशानी होती है जबकि सर्विस रोड का उपयोग आमतौर पर गरीब और मध्यम वर्ग के लोग ही करते हैं

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: