एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर आम लोगों को आवागमन की सुविधा दी जाए श्रीचंद सुंदरानी
रायपुर राजधानी में नवनिर्मित एक्सप्रेस हाईवे को लेकर मुद्दा तूल पकड़ते दिखलाई पड़ रहा है निरंतर आम लोगों को हो रही दिक्कतों और परेशानियों के बाद अब भारतीय जनता पार्टी कि शहर जिला इकाई ने मोर्चा खोल दिया है और जन सुविधा को बढ़ाने की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर करने के साथ सड़क पर उतर कर लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया गया है ऐसे में स्पष्ट है कि यह मुद्दा एक बार फिर से सुर्खियों में होगाl उल्लेखनीय है कि यातायात को सुगम बनाने की दृष्टि से रायपुर रेलवे स्टेशन से लेकर निमोरा अभनपुर तक एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण किया गया है इस निर्माण के चलते पूरे मार्ग के दाएं और बाएं हिस्से को खाली कराया गया जिसमें हजारों लोगों को विस्थापन की मार्ग झेलना पड़ा वही कई लोग मार्ग के किनारे आज भी जीवन यापन करते हैं वही स्थानीय रहवासी सर्विस रोड को आम उपयोग के लायक बनाने की मांग निरंतर करते रहें जिसमें शासन ने पाबंदी लगा रखी है शासन मैं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते इन स्थानीय निवासियों को हर दिन कई तरह की सब परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन अधिकारी हैं कि स्थानीय वासियों को आम उपयोग की लिए सर्विस रोड का उपयोग करने नहीं दे रहे हैं जबकि सर्विस रोड और निर्माण इसी उद्देश्य किया गया था की ऐसे निवासी जो सामान्य संसाधन से आवागमन करते हैं उनको सर्विस रोड का उपयोग करते बने परंतु यह रोकने आम लोगों की ही मुश्किलें बढ़ा दी हैं जबकि जगा लेते समय आश्वासन दिया गया था की सर्विस रोड आम लोगों के लिए होगी अब भाजपा ने इसे जनहित का मुद्दा बना लिया है भाजपा की ओर से पूर्व शहर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने मोर्चा खोल दिया है और राज्य शासन से मांग की है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित कर सर्विस रोड आम लोगों के लिए उपयोग के लिए रास्ता देख कर व्यवस्था बनाएं अन्यथा भाजपा को मजबूरन सड़क पर उतर कर लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होना पड़ेगा भाजपा इसके लिए तैयार हो चुकी है शासन ने इसमें किसी तरह का निर्णय नहीं लिया और अधिकारी हठधर्मिता पर बनी रहे तो भाजपा जनहित के मुद्दे पर अदालत का दरवाजा खटखटा कर लड़ाई लड़ने के लिए भी तैयार है श्रीचंद सुंद्रानी ने यह भी मांग की है कि सर्विस रोड में किसी प्रकार की ग्रिल ना लगाई जाए इससे काफी परेशानी होती है जबकि सर्विस रोड का उपयोग आमतौर पर गरीब और मध्यम वर्ग के लोग ही करते हैं