Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG NEWS : महादेव ऐप के पीछे भाजपा के चेहरे को सामने लाया जाना चाहिए – कांग्रेस

CG NEWS : BJP’s face behind Mahadev app should be exposed – Congress

छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई को बाधित करने उत्तर प्रदेश पुलिस ने किया अपहरण का मामला दर्ज – कांग्रेस

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला एवं प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने आरोप लगाया है कि महादेव के पीछे भाजपा के तथाकथित नेताओं के हाथ हैं जिन्हें सार्वजनिक किया जाना चाहिए। उनका कहना था कि चर्चित इस ऐप के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम उत्तर प्रदेश के नोएडा में छापेमारी के लिए पहुंचती है। यहां पर छत्तीसगढ़ पुलिस के पहुंचने के पहले ही यूपी पुलिस की टीम संगठित तरीके से ऐप से जुड़े नव अपराधियों को जुए की मामूली धाराओं में गिरफ्तार कर जेल में बंद कर देती है। दूसरे दिन इन बदमाशों को छोड़ दिया जाता है किंतु किंतु छत्तीसगढ़ पुलिस की सतर्कता का परिणाम था कि पुलिस ने बदमाशों को नहीं छोड़ा और छूटने के बाद गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ लाया। इस पर भी यूपी पुलिस ने संयम से काम नहीं लिया और छत्तीसगढ़ पुलिस के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है जबकि छत्तीसगढ़ के पुलिस एक संगठित अपराध के खिलाफ निरंतर कार्रवाई कर रही है।

मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का कहना था कि पिछले दिनों भाजपा के नेता प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे और मांग की कि कांग्रेस के तथाकथित नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करें। उनका आरोप था कि कांग्रेस के नेताओं का महादेव ऐप से संबंध है क्या अब वही नेता प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचकर उत्तर प्रदेश चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कार्रवाई के लिए मांग करेंगे मीडिया से बातचीत करते हुए आर पी सिंह का आरोप था भाजपा नेता राजेश मूरत योगी आदित्यनाथ के खिलाफ इजी में जाकर शिकायत करेंगे। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की पुलिस ने महादेव के खिलाफ संगठित तरीके से कार्रवाई करते हुए 17 बार छापेमारी की कार्रवाई की है और 98 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, यही नहीं इस कार्यवाही में 51 लैपटॉप 199 मोबाइल की पुलिस ने जब किए हैं स्पष्ट करता है छत्तीसगढ़ की पुलिस स्पष्ट रूप से इस संगठित अपराध के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।

 

 

 

 

Share This: