VALENTINE DAY : वैलेंटाइन डे सप्ताह की शुरुआत, 10 वाले गुलाब 40 में बिके, गुलदस्ते की कीमत डेढ़ सौ से ढाई सौ

VALENTINE DAY: Beginning of Valentine’s Day week, 10 roses sold for 40, price of bouquets 150 to 250
रायपुर। 7 फरवरी संत वैलेंटाइन की स्मृति में मनाए जाने वाले संत वैलेंटाइन डे सप्ताह की शुरुआत आज से हो गई इसमें पहले दिन रोज दिवस मनाया गया जिसमें शहर के फूल चौक स्थित फूल बाजार में गुलाबों की कीमत में काफी इजाफा देखा गया ₹10 वाले गुलाब की कीमत 40 से ₹60 के बीच में थी वही सामान्य गुलदस्ता 200 से ₹250 में बिक्री में आ रहा था इस बढ़ी कीमतों के बावजूद प्रेमी दिलों ने गुलाब की खरीदी की और अपने पसंदीदा दोस्त को गुलाब भेंट किया हालांकि दुकानदार कहते हैं कि इस बात पूर्व की वर्षों के तरह माहौल नहीं है उतने ग्राहक नहीं मिल रहे जितने पूर्व के वर्षों में मिलते रहे हैं दुकानदार ने बताया की इस घटती ग्राहकी के पीछे कई प्रमुख कारणों में एक कारण डर है क्योंकि बजरंग दल शिवसेना और कई हिंदूवादी संगठनों ने ऐसे नव युवक और युवतियों को टारगेट में लिया है जो लुक छुप कर दिल का इजहार करते रहे हैं इन संगठनों ने इस तरह के व्यवहार को गलत ठहराया है फिर भी बाजार में बिक्री चल रही थी युवा दिल गुलाब खरीदने के लिए पहुंच रहे थे बाजार में ऐसे भी ग्राहक मिले जो चेहरे पर नकाब बांधकर गुलाब खरीदने के लिए पहुंचे थे दुकानदारों का कहना था कि चलन बदल गया है अब ज्यादातर युवा जोड़ी नेट पर ही कृत्रिम गुलाब बैठकर दिवस का सेलिब्रेशन कर लिया करते हैं।
उल्लेखनीय है कि संत वैलेंटाइन डे की स्मृति में हर वर्ष सप्ताह भर अलग अलग तरीके से दिवस मनाया जाते हैं जिसमें पहले दिवस रोज डे फिर चॉकलेट डे और अन्य दिवस की निरंतरता चलती रहती है विशेषकर युवा दिलों के लिए गुलाब महत्वपूर्ण है क्योंकि मन की बात कहने के लिए अधिकांश अवसरों पर युवा गुलाब को ही सहारा बनाते रहे परंतु आधुनिक दौर में यह परंपरा इंटरनेट के माध्यम से बदल गई है अब इंटरनेट पर ही ग्रीटिंग कार्ड और गुलाब भेज कर संदेश दे दिया करते हैं जबकि गुलाब के उद्यान में मिलजुल कर युवा दिल गुलाब भेंट करने के लिए पहुंचते रहे।
काफी कम ग्राहकी –
संत वैलेंटाइन डे की स्मृति में रोज दिवस को लेकर फूल चौक बाजार में दुकानदार उत्साहित है पर जिस हिसाब से गुलाब फूल की बिक्री हुई उनमें निराशा का माहौल था उनका कहना था कि बाजार में ग्राहकी काफी कम है दुकानदार रमेश खंडेलवाल ने बताया कि सुबह से लेकर अब तक केवल 50 तरह की आप आए हैं जबकि पूर्व के वर्षों में गुलाब खरीदने के लिए सुबह से ही ग्राहकों का पहुंचना शुरू हो जाता था जो इस बार नहीं दिखाई पड़ा।
पुलिस का रहा पहरा –
रोज डे को लेकर गुलाब उद्यानों और उद्यानों के पास पुलिस की विशेष सुरक्षा थी ताकि किसी अप्रिय घटना को टाला जा सके और इन स्थानों पर युवा प्रेमी दिलों का आना भी कम था सबसे बड़ी वजह डर को बताया गया है हालांकि हिल स्टेशन और पर्यटन की स्थानों में जोड़े पहुंचे और अपने दिल का इजहार किया गरियाबंद राजिम आदि स्थानों में रौनक थी।