Trending Nowशहर एवं राज्य

IAS अवनीश शरण युवाओं को मोटीवेट करने ट्व‍िटर पर साझा की एकेडमिक स्टोरी

रायपुर । यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच आईएएस अफसर अवनीश शरण खूब पसंद क‍िए जाते हैं। वो अक्सर ट्व‍िटर पर यूपीएससी छात्रों का हौसला बढ़ाते हैं। ट्व‍िटर के अपने पिन्ड ट्वीट पर आईएएस अफसर अवनीश शरण ने अपनी यात्रा साझा की है।

अपनी एकेडमिक यात्रा में दसवीं से लेकर आईएएस अफसर बनने तक उन्होंने कितने नंबर पाए, कब पास हुए कब फेल, ये सब एकदम पारदर्शी ढंग से दिया गया है।  अपनी यात्रा में उन्होंने बताया है कि उनके 10वीं में 44.7% नंबर और 12वीं में 65% नंबर हासिल किए थे. वहीं ग्रेजुएशन में उनके 60% नंबर आए थे।

उन्होंने यहां ये भी बताया कि वो सीडीएस और सीपीएफ परीक्षा में फेल हो गए थे।

आईएएस अफसर ने प्रतियोगी छात्रों का हौसला बढ़ाने के लिए ये भी लिखा है कि वो राज्य लोक सेवा आयोग में 10 से अधिक बार प्रारंभिक परीक्षा में फेल हुए।

फिर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम प्रयास में साक्षात्कार दिया लेकिन सेलेक्ट नहीं हुए।

लेकिन दूसरे प्रयास में एआईआर-77 हासिल की। उनकी इस यात्रा से छात्रों को काफी प्रेरणा मिलती है।

Share This: