Trending Nowशहर एवं राज्य

CRIME BREAKING : बच्चों के साथ हैवानियत, व्यक्ति ने नींद में तीनों मासूमों को हथोड़े से पीट पीट कर मारडाला

CRIME BREAKING: Brutality with children, man beat all three innocents to death with a hammer in their sleep

डेस्क। कर्नाटक में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपने बच्चों के साथ हैवानियत की, उसने खुदकुशी करने से पहले अपने तीन बच्चों को हथौड़े से पीट-पीटकर मार डाला. ये घटना धारवाड़ जिले की बताई गई है. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है.

इस चौंकाने वाली घटना में धारवाड़ जिले के सुल्ला गांव में एक पिता ने अपने तीन बच्चों को मौत के घाट उतारने के बाद खुदकुशी कर ली. मृत बच्चों की पहचान शरवानी (8), श्रेयस (6) और सृष्टि (4) के रूप में हुई है, जबकि उनके पिता की पहचान फकीरप्पा मदारा के रूप में हुई है, जिसने अपने तीन बच्चों की हत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरा मंजर देखा. घर में पति उसके तीनों बच्चे और पत्नी मौजूद थी.

पत्नी पर भी किया जानलेवा हमला –

पुलिस के मुताबिक, मदारा ने अपनी पत्नी मुदकव्वा पर भी बेरहमी से हमला किया था, जिसे धारवाड़ के केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. किसी तरह से पत्नी इस जानलेवा हमले में जिंदा बच गई. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बच्चों पर तब हमला किया था जब वह सो रहे थे. हमले का कारण और उसके बाद मदार ने खुदकुशी क्यों की इसकी वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

कर्नाटक से कुछ ही दिन पहले एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. जहां एक पिता अपनी ही बेटी के साथ लगातार बलात्कार कर रहा था, जब बेटी गर्भवती हो गई तो पिता फरार हो गया. घटना कलबुर्गी जिले में आने वाले जेवरगी थाना क्षेत्र की है, जहां पिता ने 13 साल की बेटी को ही अपनी हवस का शिकार बनाया.

 

 

 

Share This: