IND vs NZ 2nd ODI 2023 : स्टेडियम आने से पहले दर्शक जरूर पढ़ लें ये खबर, भारत-न्यूजीलैंड दूसरे वनडे मैच को लेकर रूटमैप तैयार
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2023/01/download-2023-01-19T151021.291-1.jpg)
IND vs NZ 2nd ODI 2023: Viewers must read this news before coming to the stadium, route map ready for India-New Zealand second ODI
रायपुर। शहीद वीर नारायण से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में आयोजित होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं सुगम यातायात व्यवस्था के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक गुप्तवार्ता अजय यादव एवं पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज आरिफ शेख ने यातायात कार्यालय सभागार में बैठक ली। राज्यभर के जिलों से भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों और राजपत्रित अधिकारियों की पुलिस महानिरीक्षक ने क्रिकेट मैच आयोजन के दौरान ड्यूटी लगाई है। उन्हें चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था बनाने और मैच देखने आने वाले दर्शकों के आवागमन और व्यवस्थित पार्किंग किए जाने के संबंध में निर्देश दिए। एक हजार पुलिस बल की तैनाती की गई है। यातायात पुलिस रायपुर द्वारा रूट मैप तैयार किया गया है। इसमें खिलाड़ियों, वीवीआइपी और आम दर्शकों के लिए अलग-अलग मार्ग और पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है।
यहां करना होगा पार्किंग –
– दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव की ओर से आने वाले दर्शक रिंग रोड नंबर-एक से पचपेड़ी नाका चौक से राष्ट्रीय राजमार्ग 30 होकर तूता का टर्निंग से सीधे स्टेडियम टर्निंग साई हास्पिटल पार्किंग और सेंध तालाब पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेश करंेगे।
– धमतरी गरियाबंद की ओर से आने वाले दर्शक राष्ट्रीय राजमार्ग से ग्राम केंद्री से नवा रायपुर मार्ग पर प्रवेश कर सेंध तालाब टर्निंग से सत्य साईं हास्पिटल पार्किंग एवं सेंध तलाब पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल क्रिकेट स्टेडियम में जाएंगे।
– बिलासपुर बलौदाबाजार की ओर से आने वाले दर्शक रिंग रोड नंबर-2 से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 नवागांव स्टेडियम टर्निंग से परसदा और कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेश करेंगे।
– महासमुंद सरायपाली बसना की ओर से आने वाले दर्शक राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से स्टेडियम टर्निंग से प्रवेश कर परसदा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।