CG BREAKING : अपहृत 2 और ठेकेदार रिहा ! माओवादियों ने अपने चंगुल से छोड़ा, 10 दिन से रखा था कैद
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2023/01/images-92-1.jpg)
CG BREAKING : Kidnapped 2 more contractor released! Maoists released from their clutches, had kept them imprisoned for 10 days
बीजापुर। बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा 10 दिनों से अपहरण किए 4 ठेकेदारों को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है और दोनों ही ठेकेदार रिहा होने के बाद अपने घर कोंडागांव पहुंच गए हैं। रिहा करने वाले ठेकेदारों में निमेन्द्र कुमार दीवान और निलचंद नाग को रिहा कर दिया है, नक्सलियों ने आज दो और ठेकेदारों को रिहा किया। बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी ने इन ठेकेदारों की रिहाई की पहल की थी।
बताया जा रहा है कि घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोरना में सड़क निर्माण कार्य करने से नक्सली बौखलाए हुए थे और जैसे ही पेटी ठेकेदार निमेन्द्र कुमार दीवान, निलचंद नाग और अन्य उसके 2 साथी इस जगह में पहुंचे तो हथियारबंद नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया। 10 दिनों तक अपने साथ रखकर घुमाया और अब चारों ठेकेदारों को रिहा कर दिया है।