Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG STATEMENT : आरक्षण बिल पर जल्द हस्ताक्षर को लेकर दबाव बनाने कांग्रेस ने महारैली का करेगी आयोजन, मरकाम बोले ..

BIG STATEMENT: To pressurize the early signing of the reservation bill, Congress will organize a big rally, Markam said ..

रायपुर। छतीसगढ़ में 76% आरक्षण का मुद्दा फिलहाल सुलझता नजर नहीं आ रहा है। राजभवन और राज्य सरकार के बीच तल्खी का दौर जारी है। एक तरफ राजभवन ने आरक्षण संशोधन बिल पर हस्ताक्षर को लेकर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस लगातार राजभवन पर हमलावर है। इन सबके बीच कांग्रेस 3 जनवरी को राजधानी रायपुर में बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है।

आरक्षण बिल पर जल्द हस्ताक्षर को लेकर दबाव बनाने के लिए कांग्रेस ने महारैली का आयोजन किया है। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने आयोजन को लेकर दावा किया है कि इस महारैली में एक लाख से ज्यादा युवा रायपुर में पहुंचेंगे और राजभवन की तरफ कूच करेंगे। मोहन मरकाम ने कहा कि युवाओं का हक दिलाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबध है और वह युवाओं को आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए उनके साथ खड़ी है।

इस दौरान उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लिया। मोहन मरकाम ने बताया कि बीजेपी हमेशा से संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करते रही है। कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर पीसीसी दफ्तर में हुए आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा हमेशा से संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करती रही है। जनता ने जब छत्तीसगढ़ में भाजपा को नकार दिया तो वह यहां पर सीबीआई और ईडी जैसी संस्थाओं को सामने लाकर लोगों से बदला निकाल रही है।

मोहन मरकाम ने कहा कि 15 साल सत्ता में रही बीजेपी को छत्तीसगढ़ की जनता ने सिर्फ 14 सीटों पर समेट दिया है, वही पांच उप चुनाव में भी बीजेपी की करारी हार हुई है। ऐसे में बीजेपी हार का बदला यहां की जनता से निकाल रही है।

Share This: