CORONA BREAKING : चीन से भारत लौटा युवक कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग मचा हड़कंप

CORONA BREAKING: Youth returned to India from China, corona infected, health department stirred
उत्तर प्रदेश के आगरा में चीन से लौटे युवक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. युवक ने प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्ट कराया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने युवक के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया है.
जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट सामने आने के बाद ही कोविड-19 वेरिएंट की जानकारी हो पाएगी. फिलहाल संक्रमित मरीज को होम आइसोलेट कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मरीज की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में लग गए हैं. मरीज से बातचीत कर संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई जा रही है. कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मरीज के संपर्क में आए लोगों की भी जांच करवाई जाएगी.
23 दिसंबर को चीन से लौटा शख्स –
बताया जा रहा है कि 23 दिसंबर को युवक चीन से लौटा था. सर्दी-जुकाम की शिकायत होने पर युवक ने प्राइवेट लैब में कोरोना की जांच करवाई. जांच में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पीड़ित मरीज आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. कोरोना संक्रमण की जानकारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के घर रैपिड रिस्पांस टीम भिजवा कर पूरे परिवार का सैंपल लिया है.
KGMU में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए जाएगा सैंपल –
जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए मरीज का सैंपल केजीएमयू भेजा गया. आगरा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है. आगरा में सभी प्रमुख ऐतिहासिक इमारतों के साथ बस स्टैंड, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. जरूरत पड़ने पर लोगों की सैंपलिंग भी की जा रही है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने आजतक से फोन पर हुई बातचीत में बताया कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं, लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.