RELIGION CHANGE : धर्म परिवर्तन को लेकर नियम हुए सख्त,धोखा करने वालों को 10 वर्ष की सजा !

RELIGION CHANGE: Rules regarding religious conversion became strict, 10 years punishment for cheaters!
नीमच। प्रदेश में छल-कपट, भय-प्रलोभन और धोखे में रखकर धर्म परिवर्तन कराने वालों पर सरकार ने शिकंजा कसा है। इसके लिए लागू धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत धार्मिक स्वतंत्रता नियम लागू कर दिए गए हैं। अब धर्म परिवर्तन करने और कराने वालों को 60 दिन पहले जिला मजिस्ट्रेट को सूचना देनी होगी। साथ ही यह भी बताना होगा कि धर्म परिवर्तन कब और कहां किया जाएगा।