CG BREAKING : पिकअप गाड़ी पलटी, 8 की हालत गंभीर, पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे सभी

CG BREAKING: Pickup vehicle overturned, condition of 8 critical, all were going to attend family function
बेमेतरा। लोगों से भरी पिकअप गाड़ी पलटने से 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। घटना बेमेतरा के गर्रा मोड़ के पास की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक पिकअप में सवार लोग अपने किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई। हादसे में घायल 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इधर, घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक पिकअप गाड़ी पर सवार होकर ग्रामीण छट्ठी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कारेसरा के टेमरी गांव के लिए जा रहे थे। तभी बेमेतरा थाना क्षेत्र के गर्रा मोड के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों में 20 लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें से 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। हादसे की खबर के बाद स्थानीय लोगों ने ही तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।