CG BREAKING : CAF जवान ने साथियों पर की अंधाधुंध फायरिंग, हेड कांस्टेबल की मौत, हथियार के साथ खुला घूम रहा सनकी आरोपी

CG BREAKING: CAF jawan fired indiscriminately on colleagues, head constable died, crazy accused roaming freely with weapon
रायपुर। एक CAF जवान ने प्रधान आरक्षक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं आरोपी जवान ने एक और आरक्षक पर भी गोली चलाई है।
एक और आरक्षक को मारी गोली –
कांकेर से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना कांकेर PG कॉलेज की है। यहां एक CAF जवान ने प्रधान आरक्षक सुरेंद्र भगत को गोली मार दी। इस दौरान सुरेंद्र भगत की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी जवान ने एक और आरक्षक बृजेश भरद्वाज पर भी गोली चलाई, लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी और वो बच गया। आरोपी जवान हथियार लेकर PG कॉलेज के अंदर घूम रहा है।