
रायपुर एयरपोर्ट में कार पार्किंग का प्रथम 30 मिनट का शुल्क रु 20 है
30 मिनट से 2 घंटे का ₹35
परंतु 30 मिनट के अंदर पार्किंग में कार खड़ी करने का भी रु 50 लिया जा रहा है
गौरतलब है कि रु 50 की दर ट्रक और बस के आधा घंटे से 2 घंटे के बीच में खड़ी करने का दर है इसका मतलब है कि कार को ट्रक मानकर वसूली की जा रही है