CG ACCIDENT BREAKING : निर्माणाधीन फ्लाईओवर में हादसा, बीच में रास्ता खत्म, नीचे गिरी बाइक और कार, दंपति की मौत

CG ACCIDENT BREAKING: Accident in under-construction flyover, road ends, bike and car fall down, couple dies
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर में हादसा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार कुम्हारी चौक पर बन रहे फ्लाईओवर से एक बाइक और कार नीचे गिर गई है। आज शनिवार की भोर में यह हादसा हुआ। वहीं इस हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं उनके साथ बैठी बच्ची के घायल होने की सूचना मिली है। बता दें इस घटना के कुछ देर बाद ही एक कार भी फ्लाइओवर से नीचे गिरी। लेकिन कार के एयर बैग खुलने से कार सवार की जान बच गई।
दरअसल, निर्माणाधीन फ्लाईओवर को पूर्ण समझ कर दोनों वाहन चालकों के ब्रिज पर चढ़ने की आशंका जताई जा रही है। वहीं इसमें एक लापरवाही भी सामने आई है कि निर्माणाधीन ब्रिज पर वाहनों के रोकने के लिए कोई बेरियर नहीं लगाया गया था।