Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 2BEO, 1 BRC और 1 लेखापाल निलंबन की गाज, शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन

CG BREAKING: 2BEO, 1 BRC and 1 accountant suspended, big action by education department

रायपुर. शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है. 2BEO, 1 BRC और 1 लेखापाल निलंबन की गाज गिरी है. जिसका आदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया है.

बता दें कि, विकासखंड शिक्षा अधिकारी डीएन मिश्रा, उदयपुर के खिलाफ सहायक शिक्षक दीपिका पैकरा ने अपमानित करने का आरोप लगाया था. जिसकी जांच करने के बाद बीईओ मिश्रा को निलंबित किया गया है. वहीं जशपुर में एक बीईओ, बीआरसी और लेखापाल को भी जांच के बाद निलंबित किया है. इनके खिलाफ 25 स्कूल केंद्रों में हुई वित्तिय अनियमितता संबंधित गंभीर आरोप थे. जिसकी जांच कराई जाने पर आरोपों की पुष्टि हुई. जिसके तीनों को निंलबित कर दिया.

birthday
Share This: