Trending Nowशहर एवं राज्य

आज से गरमाएगा भानुप्रतापुर का रण, 3 दिन लगातार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं और रोड शो

रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( CM baghel) गुजरात से लौटने के बाद अब भानुप्रतापुर उप चुनाव में मोर्चा संभालेंगे। वह तीन दिन तक लगातार यहां ताबड़तोड़ जनसभा लेकर रोड( road show) शो करेंगे।आज भानुप्रतापुर विधानसभा क्षेत्र के कोडेकुर्सी, भानुप्रतापुर, पुरी और टंहकापारा में चुनावी सभा करेंगे। इसके बाद एक दिसंबर को मुख्यमंत्री दुर्गुकोंडल और चारामा में चुनावी सभा करेंगे। तीन दिसंबर को वह कोरर और लखनपुरी में सभी करेंगे। तीन दिन में आठ चुनावी सभा होगी।

बताया जाता है कि मुख्यमंत्री ( chief minister) चुनावी सभा में कोई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। यहां कांग्रेस की ओर से सावित्री मंडावी को प्रत्याशी बनाया गया है। सावित्री ( savitri)के पक्ष में माहौल बनाने के लिए मुख्यमंत्री ये सभाएं अहम होंगी। बतादें कि पांच दिसंबर को मतदान होगा। आठ दिसंबर को परिणाम आएगा।

Share This: