रायपुर। राजधानी में सड़क हादसे रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं। रायपुर में भाठागांव में एक तेज रफ़्तार ट्रक ने एक वाहन को ठोकर मार दी जिससे एक 26 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक रविवार को लापरवाही पूर्वक गाडी चला रहे ट्रक न. सीजी 07- एजेड/3600 है, ने वाहन चालक मृतक चंद्रहास को तेज ठोकर मार दी।
हादसा टू वैल्सू शो रूम सामने गेट 3 बस स्टेण्ड, भाठागांव रिंग रोड में हुई है। घटना के बाद टिकरापारा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।