राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन का दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर, कहाँ बीजेपी लोगों को बना रही बेवकूफ
जगदलपुर। दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन जगदलपुर पहुंची. जंहा पत्रकारो से चर्चा करते हुए कहा कि बस्तर काफी शांत जगह और खूबसूरत जगह है.
इसे लोग बदनाम कर अपनी दुकानदारी चला रहे हैं, ऐसे लोग ज्यादा दिन तक टिक भी नही पाते हैं. साथ ही कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. और बीजेपी के नेता केवल झूट के ही सहारे आम जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. जनता सब देख रही है. महंगाई की आवाज उठाने वाले खुद भजापा के मंत्री लापता हो गए हैं, अब जनता उनको जवाब के लिए ढूंढ रही है. बता दे की राज्यसभा सांसद कल सुकमा जिले के एक कार्यक्रम में शामिल होने बस्तर पहुंची है।