Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : आंगनबाड़ी केंद्र में एक मासूम बच्चे की संदिग्ध मौत, परिजनों का बुरा हाल …।

Suspected death of an innocent child in Anganwadi center, bad condition of family…

कोरबा। जिले के करतला थाना क्षेत्र के सलियाभाटा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में एक मासूम बच्चे की संदिग्ध मौत हो गई। बच्चे की आंगनबाड़ी में बेहोश होने की खबर से परिजन पहुंचे और तत्काल जिला अस्पताल ले गए, जहां बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि सलियाभाटा के जितेंद्र दिवाकर अपनी पत्नी गुलशन और दो बेटों के साथ रहते हैं। बड़ा बेटा 5 साल का है, जिसका नाम भावेश दिवाकर है। वहीं छोटा बेटा अभी सिर्फ 6 महीने का है। जितेंद्र दिवाकर ने बताया कि उनका 5 साल का बेटा भावेश रोजाना की तरह शनिवार दोपहर को 12 बजे अपने दोस्तों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र गया था।

वहीं वे उस वक्त गांव के तालाब में नहाने गए थे। इसी बीच उन्हें खबर मिली कि भावेश आंगनबाड़ी में बेहोश होकर गिर गया है। पिता ने बताया कि बेटे के बेहोश होने की खबर सुनकर वे तुरंत आंगनबाड़ी पहुंचे और वहां से उसे जिला अस्पताल ले गए, लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

Share This: