Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : सरपंच पति की हत्या, नाले के पास मिला शव, नक्सलियों ने फिर की दरिंदगी

CG BREAKING: Sarpanch’s husband murdered, dead body found near drain, Naxalites again torture

दंतेवाड़ा। जिले के कुआकोंडा ब्लाक के ग्राम पंचायत रेवाली के सरपंच पति भीमा बारसे की नक्सलियों ने हत्या कर शव को पटेलपारा में फेंक दिया। सरपंच पति को शुक्रवार रात में नक्सलियों ने उसके घर बर्रेम से अपने साथ ले गये थे, जिसके बाद घर से करीब 4 किलोमीटर दूर मलगेर नाले के पार पटेल पारा से शनिवार सुबह उसका शव बरामद हुआ है।

प्राप्त जानकारी अनुसार, शुक्रवार रात बारसे भीमा अपने घर में सोया हुआ था। यहां सादी वर्दी में कुछ नक्सली पहुंचे और उसे आगे का रास्ता बताने को कहा, जिसके बाद वे वहां से भीमा को लेकर चले गये। घर पर मौजूद उसके बेटे को शंका हुई तो वो भी उनके पीछे चला गया। कुछ दूरी पर नाले के दूसरी तरफ नक्सली उससे मारपीट करने लगे, जिसे देख उसका बेटा बीच बचाव करने आया, लेकिन नक्सलियों ने भीमा की हत्या कर दी। भीमा के बेटे के साथ भी नक्सलियों ने मारपीट की है, जिससे मृतक के बेटे को भी हाथ व पैर में काफी चोटें आयी हैं।

इधर, घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस का मानना है कि नक्सलियों की मलगेर एरिया कमेटी ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

Share This: