CG BREAKING : कौन है स्व. हरभजन सिंह भाटिया ?जिनके परिवार को बचाने बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर …

CG BREAKING: Who is the self? Harbhajan Singh Bhatia? whose family was built to save the Green Corridor…
राजनांदगांव। जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में डोंगरगढ़ सिख समाज के अध्यक्ष हरभजन सिंह भाटिया और उनके बेटे परमजीत सिंह भाटिया की मौत हो गई। वही उनकी बहु गुरमीत सिंह भाटिया गंभीर रूप से घायल हो गईं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
डोंगरगढ़ सिख समाज के अध्यक्ष हरभजन सिंह भाटिया –
हादसा हाईवे-53 पर हुई है। उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जानकारी के अनुसार, हरभजन सिंह डोंगरगढ़ सिख समाज के अध्यक्ष थे। वे शनिवार दोपहर अपने बेटे परमजीत और बहू गुरमीत के साथ कार से निकले थे। पीटीएस के पास नेशनल हाईवे पर उनकी कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई।
हरभजन सिंह भाटिया के बेटे परमजीत सिंह –
हादसे में हरभजन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनका बेटा और बहू गंभीर रूप से घायल हो गए। रायपुर में भर्ती करने के लिए ग्रीन कारीडोर बनाया गया लेकिन परमजीत सिंह की मौत हो गई।