CG BREAKING : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव के काफिले से टकराने वाली महिला की मौत

CG BREAKING: The woman who collided with the convoy of BJP state president Arun Sao dies
धमतरी। BJP प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव के काफिले की गाड़ी शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक जवान घायल हो गया, वहीं गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
वही यह हादसा उस वक्त हुआ, जब काफिला धमतरी के रास्ते से रायपुर लौट रहा था। इस हादसे को लेकर बड़ा अपडेट यह हैं कि गाड़ी की चपेट में आने वाली महिला की मौत हो गई है जानकारी के मुताबिक पायलेटिंग गाड़ी की चपेट में एक महिला आ गई थी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें महिला की मौत की खबर आ रही है।
वही इसके साथ ही दो पुलिसकर्मी के जख्मी होने की खबर भी हैं। जानकारी के मुताबिक कल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिवंगत विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद वापस रायपुर लौट रहे थे। इस दौरान उनका काफिला कुरूद के चर्रा गांव के करीब से गुजर रहा था, तभी तेज रफ्तार पायलेटिंग गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई।
जानकारी के मुताबिक पायलेटिंग गाड़ी के सामने अचानक से बाइक सवार आ गया, जिसकी वजह से तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गड़ा। हादसे में 2 जवान घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में एडिश्नल एसपी मेघा टेंबुलकर ने बताया कि घटना हुई। वाहन चालक को बचाने में गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई।