CG BREAKING : नक्सलियों ने टारगेट किलिंग को दिया अंजाम, पत्रकार के भाई की बेदर्दी से हत्या
CG BREAKING: Naxalites carried out target killing, brutally murdered journalist’s brother
रायपुर। बीजापुर में दीवाली की रात जनअदालत लगाकर नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में क्रेडा विभाग में पदस्थ टेक्नीशियन की हत्या कर दी. शुक्रवार को ही नक्सलियों ने उसका अपहरण किया था. घटना तेलंगाना सीमा पर बसे कोत्तापल्ली की हैं. मृतक बसन्त झाड़ी कोत्तापल्ली क्षेत्र में क्रेडा विभाग के लिए बतौर टेक्नीशियन काम किया करता था. मृतक पत्रकार का भाई भी था.