Trending Nowबिजनेसशहर एवं राज्य

SHARE MARKET CRASH : शेयर मार्केट के लिए आज रहा BLACK MONDAY, पल में डूबे 7 लाख करोड़

SHARE MARKET CRASH: BLACK MONDAY for the stock market today, 7 lakh crores sunk in the moment

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में नरमी के रुख और विदेशी निवेशकों की वापसी के बीच घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. बीएसई सेंसेक्स 953.70 अंक नीचे बंद हुआ.

30 शेयरों वाला सेंसेक्स लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरकर 953.70 अंक या 1.64 फीसदी की गिरावट के साथ 57,145.22 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1,060.68 अंक तक गिर गया था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 311.05 अंक यानी 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 17,016.30 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट मारुति, टाटा स्टील, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंडसइंड बैंक में रही. दूसरी ओर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो और नेस्ले बढ़त के साथ बंद हुए.

अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुए. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में भी गिरावट रही. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.75 प्रतिशत गिरकर 85.50 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 2,899.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: