CG TEACHER’S TRANAFER : 179 शिक्षकों का ट्रांसफर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

CG TEACHER’S TRANAFER: Transfer of 179 teachers, order issued by collector
कोरबा। शिक्षा विभाग ने फिर एक बार बड़े पैमाने में शिक्षकों का तबादला किया है। बता दे इन बार जिला स्तर पर तबादला हुआ है, जो आदेश जारी किया गया, उसमे 179 शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है। कोरबा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
देखें पूरी लिस्ट –