Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG POLITICS : धर्मजीत सिंह निष्कासन से भड़के विधायक प्रमोद शर्मा, कहा – मुझे भी पार्टी से निष्कासित करें रेणु जोगी

CG POLITICS: MLA Pramod Sharma, furious over Dharamjit Singh’s expulsion, said – expel me from the party Renu Jogi

बिलासपुर। रविवार को कोटा विधानसभा क्षेत्र से विधायक
और जोगी कांग्रेस की प्रमुख डॉक्टर रेणु जोगी के द्वारा लोरमी क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह के निष्कासन का पार्टी के बलौदा बाजार क्षेत्र के विधायक ने जमकर विरोध किया है।

यहां मिली जानकारी के मुताबिक बलोदा बाजार क्षेत्र से विधायक श्री प्रमोद शर्मा ने धर्मजीत सिंह के निष्कासन को लेकर सख्त एतराज जताया है। उन्होंने डॉक्टर रेणु जोगी के इस कदम को पूर्णता गलत बताया है।

श्री प्रमोद शर्मा ने कहा कि धर्मजीत सिंह के निष्कासन को लेकर रेणु जोगी के द्वारा न तो उनसे पूछा गया और ना ही बताया गया। ऐसा करना सरासर गलत है। उन्होंने श्री धर्मजीत सिंह को लोकप्रिय विधायक बताते हुए कहा.. डॉ रेणु जोगी अब मुझे भी जोगी कांग्रेस से निष्कासित कर दें।

इस बात के पूरे आसार दिखाई दे रहे हैं कि श्री धर्मजीत सिंह के खिलाफ रेणु जोगी द्वारा की गई कार्रवाई से जोगी कांग्रेस में जबरदस्त आक्रोश है। यह साफ दिखाई दे रहा है कि इस कार्रवाई के विरोध में और धर्मजीत सिंह के समर्थन में जोगी कांग्रेस से बड़ी संख्या में इस्तीफे सामने आ सकते हैं।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: