रायपुर । केन्द्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री रेणुका सिंह सरूता ‘वार्तालाप’ शुभारम्भ 19 सितंबर को दोपहर 12 बजे से करेंगी। प्रतिभागी पत्रकार सुबह 11 बजे से अंबिकापुर के खरसिया रोड स्थित मयूरा होटल में वार्तालाप के लिए अपना पंजीयन करा सकते हैं।
कार्यक्रम के संबंध में पत्र सूचना कार्यालय, रायपुर के निदेशक, कृपा शंकर यादव ने बताया कि ‘वार्तालाप’ का उद्देश्य पीआईबी की पहुंच देश व प्रदेश की राजधानी से दूर जिला, ग्रामीण व आदिवासी अंचल के पत्रकारों को केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकरी योजनाओं से मिलने वाले लाभ से अवगत कराना है। इसीलिए कार्यशाला का नाम ‘जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के प्रसार में ग्रामीण पत्रकारिता की भूमिका रखा गया है। बता दें कि वार्तालाप के माध्यम से पत्रकारों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन व कार्यशैली की जानकारी दी जाती है। पीआईबी का काम पत्रकारों के काम को आसान करना है। इसलिए विभिन्न मंत्रालयों द्वारा किए जा रहे विशेष कार्य के बारे में पीआईबी द्वारा जानकारी दी जाती है। जिसे कोई भी पीआईबी की वेबसाईट व एप से विविध भाषाओं में प्राप्त कर सकता है। वार्तालाप में पत्रकारों को यही जानकारी दी जाती है।श्री यादव ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पत्रकार कल्याण स्कीम चलाई जा रही है। जानकारी के अभाव में कई पत्रकार इसके लाभ से वंचित रह जाते हैं। इस स्कीम के तहत पत्रकार के निधन हो जाने, दुर्घटनाग्रस्त होने, गंभीर बीमारी का शिकार हो जाने की स्थिति में केंद्र सरकार द्वारा मदद दी जाती है। वार्तालाप के माध्यम से पत्रकारों को इन विषयों पर भी जानकारी दी जाएगी।
कार्यक्रम का प्रस्ताव पीआईबी, रायपुर के उपनिदेशक सुनील कुमार तिवारी रखेंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री, केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में पत्रकारों से बातचीत करेंगी। इसके अलावा केंद्र सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए काम कर रहे विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की मैदानी स्तर परसुदूर ग्रामीण अंचलों मेंप्रचार-प्रसार का कार्य करने वाली मीडिया इकाई, केंद्रीय संचार ब्यूरो रायपुर (सीबीसी) के अधिकारी व कर्मचारी भी इसमें मौजूद रहेंगे।