अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक महिला ने अपने पति की धारदार हथियार (दराती) से हत्या कर दी. आरोपी महिला का कहना है कि उसका पति शराब पीकर रोज पीटता था. इसी से तंग आकर उसने हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस के अनुसार, बाबुद्दीन नाम का व्यक्ति अपने घर में मृत मिला था. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था.
जांच के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो घटना का खुलासा हो गया. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका पति बाबुद्दीन आए दिन शराब के नशे में उसके साथ बेरहमी से मारपीट करता था.
‘पति के पैर बांधे, फिर दराती से कर दी हत्या’
महिला ने कहा कि पति की मारपीट से परेशान होकर उसने 14 सितंबर की सुबह 4 बजे पति के पैर बांध दिए और इसके बाद दराती से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त दराती बरामद कर ली है.
इस मामले में डीएसपी अभय कुमार पांडेय ने कहा कि हत्या की घटना का पुलिस टीम ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला ने बताया है कि उसका पति उसके साथ हर रोज अत्याचार करता था. उसके साथ मारपीट करता था. उसने दराती मारकर अपने पति की हत्या कर दी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.