Trending Nowशहर एवं राज्य

यात्री ट्रेन की टक्कर से नदी में गिरा युवक की मौत

रायगढ़: मांड नदी पर बने रेलवे लाइन होकर जा रहा युवक यात्री ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे टक्कर लगते ही नदी में गिर गया, जिससे पानी ज्यादा होने के कारण डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में खरसिया थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त मृतक रेलवे लाइन होकर आ रहा था, इसी दौरान ट्रेन आने के कारण वह भाग नहीं पाया और ट्रेने से उसे ठोकर मार दिया, जिससे वह नदी में गिर गया। इस हादसे में मृतक के शरीर में गंभीर चोट के निशान भी पाए गए हैं। जिससे वह पानी से निकल नहीं पाया और उसकी मौत हो गई, साथ ही किसी यात्री ट्रेन से यह हादसा हुआ है, इसका खुलासा नहीं हो सका है।

खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम डूमरपाली निवासी त्रिलोचन डनसेना पिता स्व. देवीराम डनसेना (५०वर्ष) शुक्रवार को शाम करीब ६.३० से ७ बजे के बीच महानदी पर बने रेलवे लाइन से होकर जा रहा था, इसी दौरान हावड़ा की ओर से एक यात्री ट्रेन आ गई, जिससे वह ट्रेन से बच पाता कि इससे पहले ट्रेन से उसे पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे वह नदी में गिर गया, इस दौरान आसपास के कुछ लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति नदी में गिरा है, जिससे इसकी सूचना पुलिस को दी गई,

इस दौरान पुलिस रात में खोजबीन किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण कुछ पता नहीं चला, ऐसे में पुलिस शनिवार को सुबह से ही उक्त व्यक्ति की तलाश में जुट गई थी, जिससे काफी खोजबीन करने के बाद शनिवार को सुबह करीब १०.३० बजे लाश बरामद हुआ। इस दौरान शुक्रवार को देर रात तक जब त्रिलोचन घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू किया, जिससे पता चला कि एक व्यक्ति ट्रेन की टक्कर से नदी में गिरा है। जिससे शव को बाहर निकलते ही परिजनेां ने उसकी शिनाख्त त्रिलोचन डनसेना के रूप में किया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव को पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: