Trending Nowशहर एवं राज्य

महिला के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ाया आरक्षक, ग्रामीणों ने जमकर पीटा, आरोपी सस्पेंड

बालोद : डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम जुनवानी में पुलिस के एक आरक्षक को गांववालों ने जमकर पीटा। आरक्षक रमेश यादव को ग्रामीणों ने एक महिला के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ लिया। अवैध संबंधों के शक में लोगों ने उसकी खूब पिटाई की। ग्रामीणों ने आरक्षक को बंधक बना लिया और उसे गांव के मंच पर बिठाकर रखा। गांववालों ने कहा कि जैसे ही महिला का पति और बच्चे घर से चले जाते हैं, वैसे ही आरोपी आरक्षक उसके घर में आ जाता है और दोनों गलत काम करते हैं। इसे लेकर दिनभर हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

कुछ लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बहुत ही मुश्किल से आरोपी रमेश यादव को गांववालों से छुड़ाया। गांववाले पुलिस की मौजूदगी में भी उसके साथ मारपीट करने की कोशिश करते रहे। आक्रोशित ग्रामीण उसे छोड़ने को तैयार नहीं थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि आरक्षक का गांव की ही शादीशुदा महिला से अवैध संबंध है और दोनों ने यहां का माहौल खराब करके रखा है। पुलिस ने जब आरक्षक को गांव से ले जाने की कोशिश की, तो लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच धक्कामुक्की भी हुई। बाद में पुलिस ने जैसे-तैसे लोगों को समझाया और आरोपी आरक्षक रमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया।

SP जितेंद्र यादव ने आरोपी आरक्षक रमेश यादव को सस्पेंड कर दिया है। लोहारा थाना प्रभारी तुल सिंह पट्टावी ने कहा कि आरोपी आरक्षक दल्लीराजहरा का रहने वाला है और डौंडीलोहारा थाने में पदस्थ है। आरक्षक के खिलाफ लोहारा थाने में धारा 354 और 452 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: